TI, नायब तहसीलदार और पटवारी पर गिरी गाज, गोली लगने से एक किसान की गई थी जान
Zee News
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के पठारी ग्राम में जमीनी विवाद को लेकर गोली चलने से दो लोगों की मौत हो गई थी. यह ख़बर को ज़ी मीडिया ने प्रमुखता से दिखाई थी. जिसके बाद टीआई जगदीश सिद्धू को लाइन अटैच कर दिया गया है. जबकि नायब तहसीलदार को हटा दिया है. वहीं पटवारी को निलंबित कर दिया है.
राजकिशोर सोनी/रायसेन: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के पठारी ग्राम में जमीनी विवाद को लेकर गोली चलने से दो लोगों की मौत हो गई थी. यह ख़बर को ज़ी मीडिया ने प्रमुखता से दिखाई थी. जिसके बाद टीआई जगदीश सिद्धू को लाइन अटैच कर दिया गया है. जबकि नायब तहसीलदार को हटा दिया है. वहीं पटवारी को निलंबित कर दिया है. घटना में 3 लोग घायल हैं. जिनका इलाज चल रहा है. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने करीब 5 घंटे तक जिला अस्पताल और सागर तिराहे पर जमकर हंगामा किया था. परिजन रायसेन कोतवाली के टीआई जगदीश सिंह सिद्धू को हटाने और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया था. हंगामे की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने जिला मुख्यालय के सभी रास्ते सील कर दिए थे. जिला अस्पताल और पठारी गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. आसपास के थानों से पुलिस बल बुलाया गया था.More Related News