
Thyroid Diet: थायरॉयड रोगियों की डाइट में जरूर शामिल होनी चाहिए ये 5 चीजें, आसानी से मिलेगा इस समस्या से छुटकारा!
NDTV India
Foods To Eat In Thyroid: थायरॉयड की समस्या आम होती जा रही है. कई लोग थायरॉयड से परेशान रहते हैं. गर्दन के आधार पर एक छोटी तितली के आकार का ग्रंथि, शरीर में थायरॉयड हार्मोन को स्रावित करने के लिए जिम्मेदार होती है. ऐसे में डायराइड डाइट का खास ख्याल रखना पड़ता है.
Diet For Thyroid Patients: थायरॉयड की समस्या से परेशान लोग कई लोग सवाल करते हैं कि थायरॉयड में क्या खाना चाहिए? क्योंकि इस समस्या में खानापान का खास ख्याल रखना होता है. थायरॉयड की समस्या आम होती जा रही है. कई लोग थायराइड से परेशान रहते हैं. गर्दन के आधार पर एक छोटी तितली के आकार का ग्रंथि, शरीर में थायरॉयड हार्मोन को स्रावित करने के लिए जिम्मेदार होती है. इस ग्रंथि के कामकाज में गड़बड़ी होने से थायरॉयड की समस्या हो जाती है. ऐसे में थायरॉयड डाइट का खास ख्याल रखना पड़ता है. थायरॉयड हार्मोन शरीर की चयापचय दर के साथ-साथ उस गति को प्रभावित करती हैं जिस गति से यह ऊर्जा पैदा करता है. कुछ लोग थायरॉयड के लिए घरेलू उपाय आजमाते हैं, जो काफी फायदेमंद हो सकते हैं.More Related News