
Thursday Remedies: विष्णु भगवान को प्रसन्न करना है तो गुरुवार को खानपान में रखें इन बातों का ध्यान
Zee News
भगवान विष्णु को पालनहार कहते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गुरुवार को भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करने से जीवन के सभी संकटों से छुटकारा मिलता है. ऐसे में गुरुवार को किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, इस बारे में यहां पढ़ें.
नई दिल्ली: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गुरुवार का दिन भगवान विष्णु () का दिन होता है और साथ ही गुरु यानी बृहस्पति ग्रह का भी. इस दिन की गई पूजा से आप भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के साथ ही देवग्रह गुरु (Jupiter) को भी प्रसन्न कर सकते हैं. ऐसी मान्यता है कि अगर नौकरी या आजीविका संबंधी कोई परेशानी हो तो गुरु ग्रह ही उसे दूर करने में मदद करते हैं. साथ ही भगवान विष्णु के आशीर्वाद से भी सभी तरह की परेशानियों से छुटकारा मिलता है, भाग्य का साथ मिलने लगता है और जीवन में सुख-शांति बनी रहती है. सबसे अच्छी बात कि विष्णु जी की पूजा से माता लक्ष्मी () भी प्रसन्न होती हैं और धन संबंधी परेशानियां नहीं आतीं. विष्णु भगवान को प्रसन्न करना ज्यादा मुश्किल नहीं है, केवल गुरुवार के दिन इन जरूरी बातों का ध्यान रखने से ही भगवान विष्णु प्रसन्न हो जाएंगें. 1. केला न खाएं- धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक केले के वृक्ष में देवगुरु बृहस्पति का वास होता है. तो वहीं पुराणों के अनुसार केले के वृक्ष में भगवान विष्णु निवास करते हैं और इसलिए गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा की जाती है. अब चूंकि गुरुवार को केले की पूजा हो रही है और भगवान विष्णु को केला अर्पित भी किया जाता है इसलिए गुरुवार के दिन केले का फल खाना मना होता है (Do not eat banana). भगवान विष्णु को भोग लगाने के बाद केले को दान कर देना चाहिए लेकिन व्रत रखने वाले भक्तजन को या किसी और को भी गुरुवार को केला नहीं खाना चाहिए.More Related News