Throwback Story: जामनगर के महाराजा से Simi Garewal का 3 साल तक चला था अफेयर, जानिए किस्सा
ABP News
Throwback Story: बॉलीवुड एक्ट्रेस सिमी गरेवाल अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर थीं. 2013 में फिल्म फेयर अवॉर्ड के दौरान सिमी ने जाम नगर के महाराजा से अपने अफेयर को लेकर बात की थी.
Throwback Story: सिमी गरेवाल (Simi Garewal ) एक ऐसी एक्ट्रेस थीं जिन्होंने अपनी खूबसूरती से लाखों लोगों का दिल जीत लिया था. कहा जाता था कि वो जितना खूबसूरत पर्दे पर दिखाई देती थी,उससे कहीं ज्यादा खूबसूरत असल जिन्दगी में लगती थीं. उनकी अदाएं और एलिगेंसी ने हर किसी को उनका कायल कर दिया था. सिमी में जितनी नजाकत थीं, उनके प्यार में उतना ही पागलपन था. सिमी 3 साल तक जामनगर के महाराजा के साथ रिलेशन में रहीं. उनका कहना था कि वो दोनों प्यार में क्रेजी चीज़े किया करते थे.
कई सुपरहिट फिल्मों में दिखाई दीं सिमी
More Related News