
Throwback: जानिए क्यों सलमान खान और शाहरुख खान ने पांच साल तक नहीं की थी एक दूसरे से बात
ABP News
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और शाहरुख खान के बीच साल 2008 में लड़ाई हो गई थी. इसके बाद दोनों ने सालों तक बात नहीं की. लेकिन 2013 में रमजान के पाक महीने में दोनों का पैचअप हुआ.
सलमान खान और शाहरुख खान बॉलीवुड के सबसे सक्सेसफुल एक्टर्स हैं. दोनों ने साथ में कई 'करण अर्जुन' और 'हम तुम्हारे हैं सनम' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. लेकिन साल 2008 में कैटरीना कैफ के बर्थडे पर दोनों के बीच लड़ाई हो गई और इसके बाद से दोनों सालों तक बात नहीं की. इसके बाद सलमान खाने एक इंटरव्यू में कहा था,"अब सिर्फ ईश्वर ही हमें मिला सकते हैं और ऐसा कभी नहीं होगा." सलमान ने कहा था उन्हें लगता था कि शाहरुख खान गलत हैं और शाहरुख खान को लगता था कि वह गलत हैं. उनका कहना था कि वह शाहरुख को बड़े भाई की तरह प्यार करता था, लेकिन उन्होंने दुख दिया.More Related News