![Throwback: जब Rekha से Amitabh Bachchan को लेकर किया गया ऐसा सवाल, एक्ट्रेस बोलीं- हां करती हूं प्यार...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/13/d6341875b959424837d53f4f154ed419_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Throwback: जब Rekha से Amitabh Bachchan को लेकर किया गया ऐसा सवाल, एक्ट्रेस बोलीं- हां करती हूं प्यार...
ABP News
Rekha on Amitabh Bachchan: रेखा (Rekha) से जब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को लेकर सवाल किया गया तो एक्ट्रेस के जवाब ने हर किसी को हैरान कर दिया था.
Amitabh Bachchan and Rekha Love Story: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रेखा (Rekha) के प्यार के चर्चे सालों से चले आ रहे हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री की चर्चित प्रेम कहानियों का जब भी जिक्र किया जाता है, तब अमिताभ और रेखा (Amitabh Bachchan and Rekha) का नाम लिया जाता है. ऐसे ही जब रेखा से उनके प्यार के बारे में सवाल किया गया तो उनका जवाब हैरान कर देने वाला था.
रेखा (Rekha Interview) से सिमी ग्रेवाल के चैट शो में सवाल किया गया कि क्या वह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से प्यार करती हैं, तो एक्ट्रेस ने कहा- बिल्कुल...यह भी कोई सवाल है. रेखा (Rekha) ने साथ ही कहा, मुझे अभी तक एक भी ऐसा व्यक्ति, महिला या बच्चा नहीं मिला है जो उन्हें पसंद नहीं करता है. ऐसे में मुझे क्यों इसमें अलग किया जाना चाहिए. मैं क्या इंकार करती हूं, मुझे उनसे प्यार नहीं है...बिल्कुल है.