Throwback: कपिल शर्मा अपने पिता के लिए करना चाहते थे ये काम, कॉमेडियन ने खुद गिनाई अपनी कमी !
ABP News
Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने एक टीवी शो के दौरान अपनी कमियां खुद गिनाईं. कॉमेडियन ने बताया वह अपने पिता के लिए क्या-क्या करना चाहते थे.
The Anupam Kher Show Kapil Sharma Interview: कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अपनी कॉमेडी से घर-घर में पहचान बनाई है. कपिल शर्मा (Kapil Sharma New Show) ने टीवी से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म का सफर तय किया है. कपिल शर्मा का नया शो नेटफ्लिक्स (Netflix) पर जल्द ही आने वाला है. ऐसे में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की जिंदगी से जुड़े कई किस्से सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक किस्सा हम लेकर आए हैं, जब कपिल शर्मा ने खुद नेशनल टीवी पर अपनी कमी के बारे में बताया था.
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) जब 'द अनुपम खेर शो' (The Anupam Kher Show) में गेस्ट के तौर पर गए थे, तब उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़ी कई चीजों पर बात की थी. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अनुपम खेर (Anupam Kher) के शो पर बताया था कि अगर आज उनके पापा होते तो वह उनके सामने दुनियाभर की स्कॉच रखता. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने शो में बताया था कि उनके पापा ऐसे तो पुलिस में थे लेकिन उन्हें म्यूजिक का शौक था, वह उन्हें अक्सर लेकर जाया भी करते थे. वहीं से कपिल का सिंगिंग में इंटरेस्ट जागा था.