![Third Wave of Corona: क्यों कोरोना की तीसरी लहर आएगी, आईएमए की जुबानी जानिए पूरी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/08/d258bd4695074ecf3cc051f2728d42d8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Third Wave of Corona: क्यों कोरोना की तीसरी लहर आएगी, आईएमए की जुबानी जानिए पूरी बात
ABP News
देश में डॉक्टरों की सबसे बड़ी संस्था IMA ने कहा कि पर्यटकों का आगमन, तीर्थयात्राएं, धार्मिक उत्साह जरूरी हैं लेकिन कुछ और महीने इंतजार किया जा सकता है.
नई दिल्ली: देश में डॉक्टरों की सबसे बड़ी संस्था इंडियन मेडिकल एसोसिएशन केंद्र और राज्य सरकारों से कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी के बीच खिलाफ ढील ना देने की अपील की है. इसके साथ ही आईएमए ने कहा कि देश के कई हिस्सों में जिस तरह से लोग और अथॉरिटीज ने सावधानियां बरतनी कम कर दी हैं उसे देखकर दुख होता है. आईएमए ने चेतवानी दी कि देश हाल ही में आधुनिक चिकित्सा बिरादरी और राजनीतिक नेतृत्व के काफी प्रयासों की बदौलत विनाशकारी दूसरी लहर से बाहर निकला.More Related News