
Third Wave: अक्टूबर तक दस्तक दे सकती है कोरोना की तीसरी लहर, एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी
ABP News
देश में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर एक्सपर्ट्स ने साफ चेतावनी देते हुए अक्टूबर महीने में इसके दस्तक देने की बात की है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक टीकाकरण के चलते इस पर पहले के मुकाबले बेहतर तरीके से नियंत्रित किया जाएगा.
देश में कोरोना ने पिछले एक साल से अधिक समय से कोहराम मचाया हुआ है. दूसरी लहर तबाही बनकर लोगों के लिए सामने आयी तो वहीं अब एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगले 3 महीनों में तीसरी लहर दस्तक दे देगी. वहीं केंद्र सरकार और राज्य सरकारें कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सतर्क बने हुए हैं. अस्पतालों से लेकर बेड, वेंटिलेटर के पूरे इंतजाम किए जा रहे हैं. वहीं, दिल्ली हाई कोर्ट ने भी केंद्र समेत दिल्ली सरकार को नोटिस जारी करते हुए साफ कर दिया है कि तीसरी लहर अब ज्यादा दूर नहीं है.More Related News