
Then And Now: 90 के दशक के ये चाइल्ड आर्टिस्ट बड़े होकर मचा रहे हैं धमाल, एक का तो है अपना Horse farm
ABP News
90's Child Artist: 90 के दशक में चाइल्ड आर्टिस्ट (Child Artist) का किरदार निभाने वाले ये बच्चे अब बड़े हो गए हैं. वह बेहद हैंडसम हो गए हैं. उनकी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं.
Child Artist: कई सालों से चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों और सीरियल में अहम किरदार निभाते आ रहे हैं. अपनी मासूमियत से ये आर्टिस्ट दर्शकों को अपना फैन बना लेते हैं. हर कोई अपने बचपन में इस तरह से चाइल्ड आर्टिस्ट को अपना दोस्त बनाना चाहते हैं. 90 के दशक में कई कलाकारों ने चाइल्ड आर्टिस्ट बनकर दर्शकों का दिल जीता था. अब ये कलाकार बड़े हो गए हैं और बहुत हैंडसम और सुंदर हो गए हैं. आज आपको 90 के दशक के आपके फेवरेट चाइल्ड एक्टर के बारे में बताते हैं जिन्हें आप बहुत पसंद किया करते थे. इसमें जस्ट मोहब्बत से लेकर देख भाई देख तक के कई कलाकार शामिल हैं.
हर्ष लुनिया90 के दशक का जस्ट मोहब्बत (Just Mohabbat) बहुत फेमस शो था. इस शो में जय मल्होत्रा का किरदार निभाने वाला हर्ष लुनिया (Harsh Lunia) अब बड़ा हो गया है और बहुत हैंडसम भी हो गए हैं. हर्ष ने जस्ट मोहब्बत के बाद कई टीवी शो और फिल्मों में काम किया है. वह आखिरी बार अनुभव सिन्हा के कबूतर में नजर आए थे. हर्ष का अपना घोड़ों का फार्म है.