
Then and Now: 'गदर' फिल्म के छोटे सरदार को अब देखकर नहीं पहचान पाएंगे आप, बॉलीवुड में कर चुके हैं डेब्यू
ABP News
Gadar Child Artist: फिल्म गदर: एक प्रेम कथा में हर किरदार की अपनी खासियत दिखी थी. हालांकि, फिल्म में दिखे छोटे सरदार क्यूट्नेस को कौन भूल सकता है. अब वह काफी बड़े और हैंडसम दिखते हैं.
Gadar Child Artist Then And Now: साल 2001 में आई फिल्म गदर तो आपको याद ही होगी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी. फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. इस फिल्म की रिलीज को 22 साल होने वाले हैं. इतने सालों में जाहिर है फिल्म के हर किरदार के लुक्स में बदलाव दिखेगा. हालांकि, फिल्म में दिखाई दिए छोटे सरदार (Gadar Child Artist) के लुक्स में तो जमीन आसमान का फर्क है, जिन्हें देख शायद आप पहचान भी न पाएं.
जी हां, हम बात कर रहे हैं फिल्म गदर में सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) के ऑनस्क्रीन बेटे चरणजीत की. फिल्म में छोटे सरदार के रूप में दिखे चरणजीत का असली नाम उत्कर्ष शर्मा है. कम उम्र में अपनी अदाकारी से दर्शकों को दीवाना कर देने वाले वह चाइल्ड आर्टिस्ट अब ना सिर्फ बड़े हो गए हैं, बल्कि बेहद हैंडसम भी दिखते हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी तस्वीरें भी साझा करते हैं. उत्कर्ष अब 27 साल के हो गए हैं और अपनी गुड लुकिंग के चलते काफी मशहूर हैं.