
#TheKashmirFiles पर क्या बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
BBC
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 मार्च को रिलीज़ हुई हिंदी फ़िल्म #TheKashmirFiles पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. पढ़िए क्या कहा पीएम मोदी ने?
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 मार्च को रिलीज़ हुई फ़िल्म #TheKashmirFiles पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
बीजेपी के संसदीय बोर्ड की मीटिंग में आज अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ़िल्म को लेकर विस्तार से बात की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, "हमारे देश का दुर्भाग्य है कि इतिहास को सही परिपेक्ष्य में समाज के सामने सही समय पर रखना, जिसमें किताबों का महत्व होता है, कविताओं का महत्व होता है, साहित्य का महत्व होता है और वैसा ही फ़िल्म जगत का भी महत्व होता है.
"आज़ादी के बाद दुनिया के सामने महात्मा गांधी को सचमुच में, सारी दुनिया मार्टिन लूथर की बात करती है, नेल्सन मंडेला की बात करती है लेकिन दुनिया महात्मा गांधी की चर्चा बहुत कम करती है."
नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर उस समय किसी ने हिम्मत करके महात्मा गांधी के पूरे जीवन पर एक फ़िल्म बनाई होती और उसे दुनिया के सामने रखा होता तो शायद हम संदेश दे पाते. पहली बार एक विदेशी ने जब महात्मा गांधी पर फ़िल्म बनाई और पुरस्कार पर पुरस्कार मिले तो दुनिया को पता चला कि महात्मा गांधी कितने महान थे.