#TheKashmirFiles को लेकर सोशल मीडिया पर इतनी चर्चा क्यों?
BBC
'द कश्मीर फ़ाइल्स' फ़िल्म को बॉक्स ऑफ़िस पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के कई नेताओं ने फ़िल्म की तारीफ़ की है.वहीं, सोशल मीडिया पर फ़िल्म को लेकर लोग दो धड़ों में बंटे दिख रहे हैं.
"लेकिन क्या कश्मीरी पंडितों को वापस अपने घर, कश्मीर जाने का मौक़ा मिलेगा?"
फ़िल्म 'द कश्मीर फ़ाइल्स' का ये इकलौता डायलॉग पूरी फ़िल्म की कहानी को बयां कर देता है.
सोशल मीडिया, राजनीतिक गलियारों, फ़िल्म और मनोरंजन इंडस्ट्री और यहां तक कि हमारे-आपके घरों में भी इस फ़िल्म का नाम लिया जा रहा है.
कश्मीरी पंडितों के कश्मीर से पलायन पर निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की यह फ़िल्म 11 मार्च को रिलीज़ हुई है. कई थियेटरों में फ़िल्म हाउसफ़ुल चल रही है. देश के चार राज्यों ने फ़िल्म को टैक्स-फ्री घोषित कर दिया है. संयोग से ये चारों राज्य (हरियाणा, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और गुजरात) बीजेपी शासित हैं. फ़िल्म के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल हैं.
'द कश्मीर फ़ाइल्स' की रिलीज़ से पहले आलिया भट्ट-संजय लीला भंसाली की फ़िल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' रिलीज़ हुई थी और ये बात 'द कश्मीर फ़ाइल्स' के लिए चुनौती मानी जा रही थी.