![#TheKashmirFiles: कपिल शर्मा ने अनुपम खेर को क्यों कहा शुक्रिया](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/10770/production/_123704476_319731e8-2dab-40e2-81eb-87cbf67a2939.jpg)
#TheKashmirFiles: कपिल शर्मा ने अनुपम खेर को क्यों कहा शुक्रिया
BBC
फ़िल्म को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के दावे हैं, कुछ सच्चे और कुछ झूठे.
फ़िल्म द कश्मीर फ़ाइल्स में एक डायलॉग है, "जब तक सच जूता पहनता है, झूठ पूरी दुनिया का चक्कर लगा आता है."
देखने वालों का कहना है कि यह सिर्फ़ एक लाइन नहीं, फ़िल्म का रीव्यू है. लेकिन पर्दे के बाहर भी यह डायलॉग फ़िल्म के लिए एकदम सटीक साबित हो रहा है.
फ़िल्म को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के दावे हैं, कुछ सच्चे और कुछ झूठे. झूठे दावों का असर ये है कि मनोरंजन जगत के नामी चेहरे कपिल शर्मा को ट्विटर पर आकर सफ़ाई तक देनी पड़ गयी.
हालांकि जिस वजह से कपिल शर्मा को ट्विटर पर ट्रोल किया गया था, वो बात अब साफ़ हो गई है.
More Related News