![The Matrix Resurrections में प्रियंका का काम देख फिदा हुए पति निक जोनास, सोशल मीडिया पर लिख दी ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/23/9971fffd3a287c55d18d6270ac63fa07_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
The Matrix Resurrections में प्रियंका का काम देख फिदा हुए पति निक जोनास, सोशल मीडिया पर लिख दी ये बात
ABP News
Nick Jonas: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की फिल्म 'द मैट्रि्क्स रिसर्सेक्शन्स' (The Matrix Resurrections) रिलीज हुई है. जिस पर उनके पति निक जोनस ने प्रतिक्रिया दी है.
The Matrix Resurrections: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड में डंका बजा रही है. हाल ही में उनकी हॉलीवुड फिल्म 'द मैट्रि्क्स रिसर्सेक्शन्स' (The Matrix Resurrections) रिलीज हुई है. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा 'सती' की भूमिका निभा रही हैं. उनके साथ अभिनेता कीनू रीव्स और कैरी ऑन मॉस भी दिखाई दे रहे हैं. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra In Matrix Resurrections) के काम की सभी लोग तारीफें कर रहे हैं. खुद उनके पति निक जोनास (Nick Jonas) उनकी जबरदस्त एक्टिंग देखकर फिदा हो गए हैं. निक ने अपनी इंस्टा स्टोरी में पत्नी प्रियंका पर खूब प्यार बरसाया है.
निक जोनास (Nick Jonas) ने प्रियंका चोपड़ा की तस्वीरें अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर कीं और पत्नी पर जमकर प्यार लुटाया. निक-प्रियंका चोपड़ा के काम से इतना प्रभावित हुए कि खुद को उनकी तारीफ करने से नहीं रोक सके. उन्होंने 'मैट्रिक्स' का पोस्टर शेयर किया और उस पर कैप्शन में लिखा, 'मेरी शानदार वाइफ प्रियंका चोपड़ा को बधाई.. द मैट्रिक्स फिल्म की पूरी टीम शानदार है. अतुलनीय फिल्म' इसके साथ ही उन्होंने प्रियंका चोपड़ा की भी एक फोटो शेयर की जो इसी फिल्म से है. इस फोटो पर उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'प्रियंका चोपड़ा तुम पर गर्व है.'