
The Ladykiller: अब लेडी किलर बनेंगे Arjun Kapoor, पोस्टर शेयर कर लिखा – इसमें थ्रिल है, रोमांस है, सस्पेंस है ....
ABP News
अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने अपनी आने वाली फिल्म लेडीकिलर का पोस्टर रिलीज किया है. ट्विटर पर पोस्टर शेयर करते हुए अर्जुन कपूर ने लिखा – इसमें थ्रिल है, रोमांस है, इमोशन है, सस्पेंस है...
Arjun Kapoor share poster of Upcoming Movie The Ladykiller: अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की गिनती भले ही अब तक बॉलीवुड के सुपरस्टार्स में ना होती है लेकिन अर्जुन खुद को किसी रेस में नहीं मानते और वो काम करते हैं जो उन्हें दिल से पसंद आता है. अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) काफी अलग जोनर की फिल्में करना पसंद करते हैं. पहली फिल्म इश्कजादे से लेकर भूत पुलिस (Bhoot Police) तक देख लीजिए. अर्जुन कपूर हर बार कुछ अलग करना ही पसंद करते हैं. अब उन्होंने अपने नए प्रोजेक्ट का ऐलान भी कर दिया है. अर्जुन कपूर अब द लेडीकिलर (The Ladykiller) में दिखाई देंगे.
ट्विटर पर शेयर किया पोस्टरअर्जुन कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म लेडीकिलर का पोस्टर रिलीज किया है. ट्विटर पर पोस्टर शेयर करते हुए अर्जुन कपूर ने लिखा – इसमें थ्रिल है, रोमांस है, इमोशन है, सस्पेंस है...पेश है – द लेडीकिलर. अर्जुन कपूर ने फिल्म का वो पोस्टर भी शेयर किया है जिसमें अर्जुन नजर आ रहे हैं. ये एक थ्रिलर लव स्टोरी होगी. जिसे लेकर अर्जुन काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. फिल्म को अजय बहल डायरेक्ट करेंगे. जो पहले बीए पास जैसी फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं.