The Kashmir Files Film: 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म पर उमर अब्दुल्ला ने दिया रिएक्शन, कही ये बड़ी बात
ABP News
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने फिल्म पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि फिल्म में कई तरह के झूठ दिखाए गए हैं.
कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' सुपरहिट साबित हो रही है. फिल्म एक हफ्ते में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी खूब हो रही है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता जहां फिल्म की तारीफ कर रहे हैं तो कांग्रेस समेत कई पार्टियों का कहना है कि इसमें पूरी सच्चाई नहीं दिखाई गई है. इन सबके बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने फिल्म पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि फिल्म में कई तरह के झूठ दिखाए गए हैं.
उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'द कश्मीर फाइल्स फिल्म में तरह-तरह के झूठ दिखाए गए हैं. जब कश्मीरी पंडित यहां से निकले तब उस दौरान फारूक अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री नहीं थे उस समय राज्यपाल का राज था और देश में वी.पी. सिंह की सरकार थी जिसे BJP का समर्थन था.'