The Kashmir Files की बंपर कमाई देख R Madhavan को हुई जलन, वजह जानकर होगी हैरानी
AajTak
इसमें दिखाए हर किरदार ने फिल्म में जान डाली है. फिल्म काफी इंटेंस है. हर किसी के रौंगटे खड़े हो रहे हैं. विवेक अग्निहोत्री ने इस फिल्म को बनाने के लिए किसी से पैसे नहीं लिए. मीडिया में पल्लवी जोशी और विवेक इस फिल्म को लेकर चर्चा करते नजर आ रहे हैं.
फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म बनने की राह पर है. जिस तरह यह फिल्म कमाई कर रही है, अगर यही नंबर रहा तो यह जल्द ही 100 करोड़ क्लब में शामिल होगी. फिल्म 11 मार्च को रिलीज हुई थी. अबतक यह 79 करोड़ से भी ज्यादा कमाई कर चुकी है. फैन्स और क्रिटिक्स के बीच इस फिल्म की खूब चर्चा हो रही है. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस फिल्म पर अपनी राय रखी है. ऑडियन्स से वह लगातार गुजारिश कर रहे हैं कि इस फिल्म को वे जरूर देखें. इस लिस्ट में आर माधवन भी अब शामिल हो चुके हैं. एक्टर ने ट्विटर पर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का ब्योरा शेयर किया है, जिसके साथ उनका कहना है कि वह विवेक अग्निहोत्री से जलन महसूस कर रहे हैं.
माधवन ने किया ट्वीट आर माधवन ने फिल्म को बेहद शानदार बताया है. उन्होंने लिखा, "मैं गर्व महसूस कर रहा हूं, साथ ही जलन भी हो रही है विवेक अग्निहोत्री से. फिल्म लगातार कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है. 'द कश्मीर फाइल्स' की टीम को बधाई." आर माधवन ने अपने इस ट्वीट में दो हंसने वाली इमोजी भी बनाई हैं.
इससे पहले अनुपम खेर की पत्नी किरण खेर ने फिल्म की सक्सेस को लेकर ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था, "विवेक अग्निहोत्री और अनुपम खेर को बहुत-बहुत बधाई. साथ ही 'द कश्मीर फाइल्स' की टीम को ढेर सारा प्यार. फिल्म धमाकेदार तरीके से सक्सेसफुल हो रही है. इस फिल्म में जिस तरह सच्चाई को दिखाया गया है, वह बेहद शानदार है. हर किसी को इसने हिलाकर रख दिया है. कई सालों तक इस चीज को छिपाकर रखा गया. बहुत खूब काम किया. जय हो."
फिल्म में अनुपम खेर ने पुष्कर नाथ, मिथुन चक्रवर्ती ने ब्रह्म दत्त, दर्शन कुमार ने कृष्णा पंडित, पल्लवी जोशी ने राधिका मेनन, भाषा सुंबली ने शारदा पंडित और चिन्मै ने फारूक मलिक उर्फ बिट्टा की भूमिका अदा की है. इसके अलावा इसमें दिखाए हर किरदार ने फिल्म में जान डाली है. फिल्म काफी इंटेंस है. हर किसी के रोंगटे खड़े हो रहे हैं. विवेक अग्निहोत्री ने इस फिल्म को बनाने के लिए किसी से पैसे नहीं लिए. मीडिया में पल्लवी जोशी और विवेक इस फिल्म को लेकर चर्चा करते नजर आ रहे हैं. लोग इस फिल्म को देखकर इमोशनल हो रहे हैं. कश्मीरी पंडितों का इस फिल्म में दर्द बयां किया गया है.