
The Kapil Sharma Show: Raveena Tandon की Aranayak सीरीज की कपिल शर्मा ने की ऐसी तारीफ, सुनकर पानी - पानी हुईं रवीना टंडन
ABP News
द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें कपिल शर्मा रवीना टंडन (Raveena Tandon) के साथ उसी अंदाज में नजर आ रहे हैं जिसकी उनसे उम्मीद की जा सकती है.
Kapil Sharma Praised Raveena Tandon: द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में इस बार रवीना टंडन (Raveena Tandon) पहुंच रही है वो भी कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) के साथ लिहाजा इस बार मस्ती की डोज डबल होने वाली है. कपिल शर्मा का मिजाज़ तो आप जानते ही हैं. शो में मस्त मस्त गर्ल रवीना टंडन (Raveena Tandon) पहुंचे और कपिल शर्मा मसखरी ना करें ऐसा भला कैसे हो सकता है. अब शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें कपिल शर्मा रवीना टंडन (Raveena Tandon) के साथ उसी अंदाज में नजर आ रहे हैं जिसकी उनसे उम्मीद की जा सकती है.
शो में पहुंचीं रवीना टंडन तो कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने रवीना के साथ डांस करने का मौका हाथ से जाने नहीं दिया. रवीना टंडन के हिट गाने टिप टिप बरसा पानी पर कपिल और रवीना प्रोमो में थिरकते नजर आ रहे हैं. लेकिन लगे हाथों उन्होंने मार दिया मौके पर चौका. हाल ही में रवीना टंडन की वेबसीरीज अरण्यक रिलीज हुई है नेटफ्लिक्स (Netflix) की इस वेब सीरीज के चर्चे खूब हो रहे हैं. जब शो में रवीना पहुंचीं तो कपिल शर्मा ने अरण्यक की कुछ इस अंदाज में तारीफ की कि रवीना टंडन (Raveena Tandon) खुद ही पानी पानी हो गईं. क्या कहा कपिल ने रवीना के लिए देखिए इस वीडियो में.