
The Kapil Sharma Show: Rani Mukerji ने कपिल शर्मा शो में बताया कैसे Aamir Khan ने रोमांस करना सिखाया, सैफ बोले- मुझे डर है...
ABP News
द कपिल शर्मा शो' में शनिवार के एपिसोड में 'बंटी और बबली 2' के प्रमोशन के लिए रानी मुखर्जी(Rani Mukerji), सैफ अली खान(Saif Ali Khan), सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवारी वाघ गेस्ट के तौर पर आए थे.
The Kapil Sharma Show Latest Episode: 'द कपिल शर्मा शो' में रानी मुखर्जी (Rani Mukerji), सैफ अली खान (Saif Ali Khan), सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और शरवारी वाघ (Sharvari Wagh) ने कपिल शर्मा के साथ जमकर मस्ती की. कपिल शर्मा शो में 'बंटी और बबली 2' की स्टारकास्ट फिल्म के प्रमोशन के लिए गेस्ट के तौर पर आई थी. कपिल शर्मा ने सभी के साथ खूब हंसी-मजाक किया. कपिल शर्मा शो में एक्ट्रेस रानी मुखर्जी से कुछ सवाल पूछे गए जिसमें उन्होनें अपने फिल्मी करियर के शुरुआती दौर की चीजें दर्शकों के साथ शेयर की.
रानी मुखर्जी ने बताया कि उन्हें फिल्मों में रोमांस कैसे करना है इसके बारे में आमिर खान ने बताया था. आमिर खान और शाहरुख के साथ उन्होनें जब पहली फिल्में की थीं तो वह केवल 16-17 साल की थीं. उस दौरान उन्हें आमिर और शाहरुख के साथ रोमांस करने के बारे में सोचकर ही नर्वसनेस हो जाती थी. रानी मुखर्जी ने बताया कि आमिर ने उनसे कहा था कि यह फिल्म है यहां रोमांस कैमरा ऑन होते ही चालू नहीं होना होता उससे कुछ देर पहले भी अपने को उस पल के लिए तैयार करना होता है. रानी मुखर्जी ने कहा कि इसके बाद वो ऐसी ट्रेन हो गईं कि अब उन्हें पेड़ के सामने भी खड़ा कर दो वह उससे भी रोमांस कर लेंगी.