![The Kapil Sharma Show: Krushna Abhishek ने बताया वास्तु के हिसाब से उन्हें क्या नहीं करता सूट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/11/194cf7be845aa3c1eba24c896813f67f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
The Kapil Sharma Show: Krushna Abhishek ने बताया वास्तु के हिसाब से उन्हें क्या नहीं करता सूट
ABP News
The Kapil Sharma Show Episode: 'कपिल शर्मा शो' के नए एपिसोड में अनु मलिक (Anu Malik), साधना सरगम (Sadhana Sargam), किशोर कुमार (Kishore Kumar) के बेटे अमित कुमार (Amit Kumar) ने सुरों की महफिल सजाई.
The Kapil Sharma Show Latest Episode: 'द कपिल शर्मा शो' के लेटेस्ट एपिसोड में सुरों की महफिल सजी. कॉमेडी शो में अनु मलिक (Anu Malik), साधना सरगम (Sadhna Sargam), लीजेंड सिंगर किशोर कुमार (Kishore Kumar) के बेटे अमित कुमार (Amit Kumar) गेस्ट के तौर पर आए थे. कपिल शर्मा शो की पूरी टीम ने जमकर सिंगर्स के साथ मस्ती की. कृष्णा अभिषेक ने कपिल शर्मा शो में बताया उन्हें वास्तु के अनुसार क्या चीज सूट नहीं करती है.
द कपिल शर्मा के लेटेस्ट एपिसोड में सिंगर अमित कुमार ने किशोर कुमार के कई गाने गाए. अनु मलिक ने अपनी लाइफ के सुरों से भरे किस्से सुनाए. साधना सरगम ने अपनी प्यारी-सी आवाज में गाना सुनाया. साधना सरगम ने बताया कि उनके नाम के साथ सरगम कैसे जुड़ा. कपिल शर्मा के लेटेस्ट एपिसोड में कृष्णा अभिषेक ने सपना के किरदार में अनु मलिक के साथ जमकर मस्ती की.