The Kapil Sharma show: Kapil Sharma के शो में Madhoo ने अपनी लव स्टोरी से उठाया पर्दा, 'दिलजले' की शूटिंग के दौरान ही कर दिया था प्रपोज
ABP News
'द कपिल शर्मा शो' में पहुंचीं मधु ने अपनी लाइफ और लव स्टोरी से जुड़े कई मजेदार खुलासे किए. बताया कैसे पहली नजर में कर दिया था उनके पति ने उन्हें प्रपोज.
The Kapil Sharma show: इस हफ्ते 'द कपिल शर्मा शो' में इंडस्ट्री की तीन हसीनाएं कपिल की मेहमान बनकर पहुंचीं. ये तीन हसीनाएं जूही चावला, आयशा जुल्का और मधु थीं. इन तीनों ने कपिल के शो में खूब हंसी-मजाक किया और अपनी जिंदगी और करियर से जुड़े कई मजेदार खुलासे भी किए. वहीं मधु ने अपने पति आनंद शाह के साथ अपनी प्रेम कहानी के बारे में भी कई राज खोले और बताया कि उनके पति उन्हें दिलजले फिल्म में देखते ही पसंद करने लगे थे.
शो के दौरान उन्होंने कहा " वास्तव में मुझे मेरे पति ने पहली बार दिलजले में देखा और उन्होंने सोचा, 'मुझे यह लड़की पसंद है. हमारा एक कॉमन फ्रेंड एंडी बलराज है. एंडी उनके दोस्त थे और उन दिनों हम साथ में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. एंडी एक रात आनंद से मिला और उसने उसे बताया होगा कि वह मेरे साथ शूटिंग कर रही है. तो वह उत्तेजित हो गया, 'ओह, वह मधु? दिलजले?' उसने कहा, 'मुझे वह पसंद है',