The Kapil Sharma Show: John Abraham और Divya Khosla ने लगाया कॉमेडी का तड़का, Kapil Sharma ने दिव्या खोसला से पति Bhushan Kumar को लेकर कही ये बात
ABP News
The Kapil Sharma Show New Promo: 'द कपिल शर्मा शो' के अपकमिंग एपिसोड में जॉन अब्राहम (John Abraham) और दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) जमकर कॉमेडी का तड़का लगाएंगे.
The Kapil Sharma Show Latest Update: 'द कपिल शर्मा शो' में 'सत्यमेव जयते 2' के प्रमोशन के लिए एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) और दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) गेस्ट के तौर आने वाले हैं. 'द कपिल शर्मा शो' की पूरी टीम जमकर मस्ती करती हुई दिखाई देगी. कपिल शर्मा का घर जिम बनता दिखेगा. जॉन अब्राहम अपनी बॉडी दिखाएंगे. जॉन की बॉडी देख दिव्या खोसला कुमार समेत सभी दर्शक जोर से हूटिंग करते दिखेंगे. कपिल शर्मा शो का नया प्रोमो वीडियो सोनी टीवी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. जिसमें जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कपिल शर्मा शो की पूरी टीम के साथ कॉमेडी का तड़का लगाते हुए दिख रहे हैं.
कपिल शर्मा शो के अपकमिंग एपिसोड में मजेदार कॉमेडी देखने को मिलेगी. कपिल शर्मा जॉन से कहेंगे कि सत्यमेव जयते 2 के ट्रेलर में देखने को मिला की आप आदमी समेत बाइक को उठा ले रहे हैं. क्या आप किसी महिला को सोफा समेत उठा कर रख सकते हैं. कपिल शर्मा मजाकिया अंदाज में अर्चना पूरन सिंह की तरफ इशारा कर रहे हैं. कपिल की यह बात सुनने के बाद दिव्या खोसला, जॉन अब्राहम समेत सभी दर्शक ठहाके लगाने लगते हैं.