![The Kapil Sharma Show: Jeetendra ने सुनाए Ekta Kapoor के बचपन के किस्से, रामलीला में बनती थीं रावण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/03/35f337bf9eca1f276c25b84240af5111_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
The Kapil Sharma Show: Jeetendra ने सुनाए Ekta Kapoor के बचपन के किस्से, रामलीला में बनती थीं रावण
ABP News
‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) से जुड़ा एक प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस प्रोमो में जितेंद्र (Jeetendra) ने एकता कपूर (Ekta Kapoor) के बचपन से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया है.
The Kapil Sharma Show: कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के चर्चित शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के अपकमिंग एपिसोड में प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) अपने पिता लीजेंड्री एक्टर जितेंद्र (Jeetendra) के साथ नजर आने वाली हैं. इस अपकमिंग शो से जुड़ा एक प्रोमो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस प्रोमो में लीजेंड्री एक्टर जितेंद्र ने एकता कपूर के बचपन से जुड़ा एक मजेदार किस्सा भी सुनाया है. असल में शो के होस्ट कपिल शर्मा ने जितेंद्र से पूछा था कि, ‘जीतू सर एकता कितनी क्रिएटिव हैं इन्हें टीवी की क्वीन कहा जाता है, तो जब ये बच्ची थीं ये तो स्कूल जाने के लिए चुपचाप चली जातीं थीं या वहां पर भी ड्रामा क्रिएट करती थीं, खुद की स्टोरी सुनाती थीं ?’
A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)