
The Kapil Sharma Show: Ayushmann Khurrana ने बताया वो किस बात को नहीं देते बढ़ावा, Kiku Sharda ने आयुष्मान की लौकी से की तुलना
ABP News
The Kapil Sharma Show Comedy: 'द कपिल शर्मा शो' में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने बताया कि वह किस बात को बढ़ावा नहीं देते हैं. कॉमेडी शो पर जमकर एंटरटेनमेंट का तड़का लगा.
The Kapil Sharma Show Latest Episode: 'द कपिल शर्मा शो' के लेटेस्ट एपिसोड में वाणी कपूर (Vaani Kapoor) और आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) गेस्ट के तौर पर आए. 'चंडीगढ़ करे आशिकी' फिल्म का प्रमोशन करने के लिए पहुंचे आयुष्मान खुराना ने बताया कि वह किस बात को बढ़ावा नहीं देते हैं. आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर ने जमकर शो पर कॉमेडी को एन्जॉय किया.
द कपिल शर्मा शो में कीकू शारदा और आयुष्मान में फिटनेस को लेकर बात चल रही थी. जिसपर कीकू शारदा ने कहा कि लौकी की सिर्फ सब्जी ही नहीं बल्कि हलवा और बर्फी बनने लगी है. ये लौकी है कि आयुष्मान खुराना जो एक में इतनी क्वालिटी होगीं. कीकू शारदा ने जो आयुष्मान खुराना की लौकी से तुलना की उसपर जमकर ऑडियंस ने ठहाके लगाए.