![The Kapil Sharma Show: Arpita और Ayush की लड़ाई में Salman Khan देते है किसका साथ? गजब ही है जीजा-साले का ये रिश्ता !](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/24/7cbd28735d59f5168f7128c503a86fa6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
The Kapil Sharma Show: Arpita और Ayush की लड़ाई में Salman Khan देते है किसका साथ? गजब ही है जीजा-साले का ये रिश्ता !
ABP News
The Kapil Sharma Show: सलमान खान हाल ही में आयुष शर्मा के साथ अपनी फिल्म 'अंतिम' का प्रमोशन करने कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे. जहां दोनों ने जमकर मस्ती की.
Salman Khan And Ayush Sharma: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman khan) इन दिनों अपनी फिल्म अंतिम को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म में उनकी बहन अर्पिता खान (Arpita Khan) के पति आयुष शर्मा (Ayush Sharma) ने नेगेटिव रोल निभाया है. हाल ही में सलमान अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए आयुष के साथ कपिल शर्मा के शो (The Kapil Sharma Show) पर पहुंचे. जहां दोनों ने जमकर मस्ती की और कपिल के साथ खूब ठहाके लगाए, इस बीच कपिल ने सलमान और आयुष के बीच जीजा-साले के रिश्ते को लेकर मजेदार सवाल भी दाग दिए.
आयुष-अर्पिता में किसका साथ देते हैं सलमान?
More Related News