
The Kapil Sharma Show में ऐसा क्या हुआ कि Katrina Kaif को छूने पड़े Akshay Kumar के पैर!
ABP News
कैटरीना कैफ (katrina Kaif) और अक्षय कुमार (Akshay kumar) अपनी फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) के प्रमोशन के लिए द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में दिखाई दिए.
Katrina Kaif Had to touch Akshat Kumar Feet: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina kaif) कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं और दर्शकों को इनकी जोड़ी हमेशा पसंद आती है. अब ये जोड़ी सूर्यवंशी (Sooryavanshi) में धूम मचा रही है. फिल्म रिलीज हो चुकी है और बॉलीवुड में इस फिल्म की खूब चर्चा हो रही है. इसी फिल्म के प्रमोशन के लिए कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) द कपिल शर्मा शो (The kapil sharma show) में पहुंचे, जहां कुछ ऐसा हुआ कि कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने अक्षय कुमार के पैर ही छू लिए.
शो का एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें दिखाया गया है कि कैटरीना कैफ जब स्टेज पर आती हैं तो अर्चना पूरन सिंह और कपिल शर्मा दोनों से मिलती हैं. लेकिन अक्षय कुमार को हैलो नहीं बोलतीं. जिसे अक्की नोटिस करते हैं और इस बात को तुरंत उठाते भी है. वो कहते हैं कि कैटरीना ने दोनों को हैलो बोला लेकिन उन्हें विश नहीं किया. जिस पर कैटरीना कहती हैं कि हां ये सही बात और धीरे धीरे उनके पास जाकर उनके पैर ही छू लेती हैं. ये देख सेट पर मौजूद हर शख्स ठहाके मारकर हंसने लगता है.