
The Kapil Sharma Show: जल्द ऑन एयर होगा कपिल शर्मा का शो, कृष्णा अभिषेक ने किया कंफर्म
ABP News
कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बताया कि 'द कपिल शर्मा शो' बहुत जल्द वापसी करने वाला है. वह, कीकू शारदा और भारती सिंह ने हाल में क्रिएटिव मीटिंग में हिस्सा लिया है.
'द कपिल शर्मा शो' के फैन्स के लिए एक खुशखबरी है. यह शो वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. कृष्णा अभिषेक ने शो की वापसी के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी है. उन्होंने भारती सिंह और कीकू शारदा के साथ एक तस्वीर पोस्ट की. इस तस्वीर में तीनों काफी खुश और एक्साइटेड लग रहे हैं. भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा की ये मुलाकात क्रिएटिव मीटिंग के दौरान मिले थे. कृष्णा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, "जल्द ही वापसी करेंगे, हमारी पहली क्रिएटिव मीटिंग. बहुत ही एक्साइटेड हैं. नया स्टफ जल्द ही आ रहा है." कृष्णा ने इस पोस्ट को भारती सिंह और कीकू शारदा को भी टैग किया.More Related News