The Kapil Sharma Show: जब Sidharth Malhotra ने Kapil से पूछा Kiara का मतलब, कॉमेडियन ने दिया शानदार जवाब, देखें Video
ABP News
The Kapil Sharma Show: कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा अपनी कॉमिक टाइमिंग और मजाकिया अंदाज से हर किसी का दिल जीत लेते हैं.
The Kapil Sharma Show: लोगों का पसंदीदी कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) एक बार फिर लोगों को खूब एंटरटेन कर रहा है. हर हफ्ते कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में सेलिब्रिटीज आते हैं और अपनी जिंदगी और फिल्मों से जुड़ी मजेदार बातें लोगों के साथ शेयर करते हैं. वहीं, शो की शान और होस्ट कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपनी हाजिर जवाबी से लोगों के दिल छूने में हर बार कामयाब हो जाते हैं.
ऐसा ही कुछ हुआ जब कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) अपनी फिल्म 'शेरशाह' (Shershaah) के प्रमोशन के लिए 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में पहुंचे थे. कपिल के मंच पर कियारा (Kiara Advani) और सिद्धार्थ (Sidharth Malhotra) ने खूब एंजॉय किया. ऐसे में कोई खूबसूरत एक्ट्रेस कपिल के शो पर आए और कप्पू उर्फ कपिल शर्मा (Kapil Sharma) उनके साथ फ्लर्ट न करें, ये कैसे हो सकता है भला.