![The Kapil Sharma Show: जज की कुर्सी खाली कराने के लिए पंजाब से भेजी नवजोत सिंह सिद्धू ने टीम, कपिल का पंच सुनकर लोटपोट हुए दर्शक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/26/2b6cdda7a6724fa7f9b5e76eb7673742_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
The Kapil Sharma Show: जज की कुर्सी खाली कराने के लिए पंजाब से भेजी नवजोत सिंह सिद्धू ने टीम, कपिल का पंच सुनकर लोटपोट हुए दर्शक
ABP News
The Kapil sharma show 3: इस हफ्ते टेलीकास्ट होने वाले इस स्पेशल एपिसोड का प्रोमो सामने आ चुका है जिसमें नजर आ रहा है कि इस हफ्ते काफी मेहमान शो में पहुंचने वाले हैं.
The Kapil Sharma Show New Season: एक बार फिर लोगों के चेहरों पर मुस्कुराहट लौट आई है क्योंकि टीवी पर लौट आया है द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show). 23 अगस्त से द कपिल शर्मा शो 3 (The Kapil Sharma Show 3)का आगाज हो चुका है और इस शो के दीवाने इससे काफी खुश हैं. शो की ओपनिंग जबरदस्त रही और अब इस वीकेंड भी होगा खूब हंगामा. क्योंकि शो में पहुंचेगी इंडियन हॉकी (Indian Hockey) की पूरी टीम. जिन्होंने हाल ही में देशवासियों को उन पर गर्व करने का बड़ा मौका दिया टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में. कपिल शर्मा के पंच और लोटपोट हुए लोगइस हफ्ते टेलीकास्ट होने वाले इस स्पेशल एपिसोड का प्रोमो सामने आ चुका है जिसमें नजर आ रहा है कि इस हफ्ते काफी मेहमान शो में पहुंचने वाले हैं. सभी को एक ही साथ एक ही फ्रेम में लेने के लिए बड़े से सोफे पर बैठाया गया है. और हो रही हैं उनसे मस्ती भरी बातचीत. इसी बीच आता है कपिल शर्मा का धमाकेदार पंच. वो कहते हैं कि इस टीम में 5 मेंबर्स पंजाब से हैं तो क्या आपको सिद्दू जी ने किसी की सीट खाली कराने के लिए भेजा है. बस फिर क्या था.....ये सुनते ही हर किसी का हंस हंस कर बुरा हाल हो गया.More Related News