![The Kapil Sharma Show के अपकमिंग एपिसोड में होस्ट Kapil Sharma यामी गौतम और सैफ अली खान खूब मस्ती करते देंगे दिखाई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/11/25174309/kapil-sharma.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
The Kapil Sharma Show के अपकमिंग एपिसोड में होस्ट Kapil Sharma यामी गौतम और सैफ अली खान खूब मस्ती करते देंगे दिखाई
ABP News
प्रोमो में सैफ अली खान (Saif Ali Khan Movie) के पीले रंग के चश्में की ओर इशारा करते हुए कपिल मज़ाक करते दिखाई दिए. कपिल सैफ अली खान से कहते हैं कि, ये जोंडिस वाले चश्मे कहां से मिलते हैं.
Bhoot Police Star Cast: द कपिल शर्मा के शो (The Kapil Sharma Show)के आने वाले ऐपीसोड में भूत पुलिस (Bhoot Police) की स्टारकास्ट दिखाई देगी. हाल ही में सोनी टीवी ने आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. 2.5 मिनट के वीडियो में होस्ट कपिल शर्मा (Kapil Sharma) यामी गौतम (Yami Gautam), सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और जैकलीन फर्नांडीज मस्ती करते दिख रहे हैं. प्रोमो में सैफ अली खान (Saif Ali Khan Movie) के पीले रंग के चश्में की ओर इशारा करते हुए कपिल मज़ाक करते दिखाई दिए. कपिल सैफ अली खान से कहते हैं कि, ये जोंडिस वाले चश्मे कहां से मिलते हैं.More Related News