The Kapil Sharma Show की शूटिंग से पहले Sudesh Lehri ने दिखाए अपनी वैनिटी वैन के नज़ारे, देखें वीडियो
ABP News
अपने मजाकिया अंदाज़ के लिए फेमस सुदेश लेहरी (Sudesh Lehri) इस दौरान यह भी बताते हैं कि यह उनकी वैनिटी वैन है और वो भारती सिंह की वैनिटी का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं.
The Kapil Sharma Show shooting: कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के पॉपुलर शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) का अगला सीजन जल्द रिलीज होने के लिए तैयार है. हाल ही में इस शो का प्रोमो लॉन्च किया गया है जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि कपिल शर्मा के इस कॉमेडी शो में होस्ट कपिल शर्मा के साथ ही कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek), कीकू शारदा (Kiku Sharda), भारती सिंह (Bharti Singh), सुदेश लेहरी (Sudesh Lehri), चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) और अर्चना पूरण सिंह (Archana Puran Singh) नज़र आने वाले हैं. A post shared by Sudesh Lehri (@realsudeshlehri)More Related News