
The Kapil Sharma Show: कपिल ने Shailesh Lodha की ली चुटकी, कवि बोले- 'प्रेशर कुकर जितना पुराना हो जाए सीटी मारना बंद नहीं करता'
ABP News
The Kapil Sharma Show Episode: 'द कपिल शर्मा शो' के लेटेस्ट एपिसोड में कॉमेडी के साथ-साथ कविताओं का रंग भी खूब जमा. शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) का कविताओं ने खूब इंप्रेस किया.
Kapil Sharma Latest Episode: 'द कपिल शर्मा शो' के लेटेस्ट एपिसोड में शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha), पॉपुलर मीरुथी (Popular Meeruthi), मुमताज नसीम (Mumtaz Naseem) और संजय झाला (Sanjay Jhala) गेस्ट के तौर पर आए थे. शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) समेत सभी कवियों ने कॉमेडी शो में जमकर मस्ती की. 'द कपिल शर्मा शो' के लेटेस्ट एपिसोड में कॉमेडी के साथ-साथ खूबसूरत कविताओं ने भी रंग जमाया.
शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) की मां पर लिखी कविता ने शो के अंत में सभी को इमोशनल भी कर दिया. कॉमेडी शो में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने कवि शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) की चुटकी लेते हुए कहा कि आप टीवी शो भी कर रहे हैं, कविता सम्मेलन भी कर रहे हैं आपने ऐसा क्या खरीदा है जिसकी ईएमआई देनी है. शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) कॉमेडियन के इस सवाल का अपने अंदाज में जवाब देते हुए पूछते हैं, भईया तुमने क्या खरीदना-बेचना है.