
The Kapil Sharma Show: ऐसा क्या हुआ जो कपिल शर्मा को एक हफ्ते पहले ही मनाना पड़ गया वैलेंटाइन डे? कॉमेडियन के लिए 760 दिन बाद निकला चांद!
ABP News
The Kapil Sharma Show: द कपिल शर्मा (Kapil Sharma) शो में रविवार के एपिसोड में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपनी आने वाली फिल्म गहराइयां के प्रमोशन के लिए आईं थीं.
The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में हर हफ्ते सेलेब्स अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आते हैं. जिनके साथ कपिल ढेर सारी बातें करते हैं और मजाक करते हैं. कपिल के लिए रविवार का एपिसोड स्पेशल रहा है. वह इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. रविवार को कपिल के शो में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) उनकी आने वाली फिल्म गहराइयां (Gehraiyaan) के प्रमोशन के लिए आईं थीं. शो में दीपिका के आने का कपिल बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. दीपिका के साथ शो में अनन्या पांडे (Ananya Panday), सिद्धांत चतुर्वेदी (Sidhant Chaturvedi) और धैर्य कारवा भी आए थे. जिनके साथ कपिल ने मस्ती की. मगर दीपिका को देखकर ही कपिल के चेहरे पर अलग रौनक आ गई थी. जिसकी वजह से उन्होंने एक हफ्ते पहले ही इस साल वैलेंटाइन डे मना लिया.
कपिल शर्मा इस एपिसोड को लेकर बेहद एक्साइटिड थे. उन्होंने शो शुरू करते ही अर्चना पूरन सिंह से कहा हैप्पी वैलैंटाइन डे. अर्चना जी ने चौंक कर कहा आज वैलेंटाइन डे कहां है. इस पर कपिल ने खुश होते हुए कहा- सूरज जब निकले तब ही सवेरा और दीपिका जब भी आए तब ही वैलेंटाइन डे. इस पर अर्चना पूरन सिंह ने कपिल की टांग खिंचाई करते हुए कहा गिन्नी को बुलाऊं.