
The Kapil Sharm Show: चंदू ने भूरी को मारा प्रोमो में नजर ना आने का ताना, Sumona Chakraborty ने Ajay Devgn का हवाला देकर कर दी बोलती बंद
ABP News
The Kapil Sharm Show: कपिल शर्मा के शो के तीसरे सीजन के पहले एपिसोड में भुज (Bhuj) की टीम नजर आई. जिसमें अजय देवगन (Ajay Devgn), नोरा फतेही (Nora Fatehi) और शरद केलकर (Sharad Kelkar) मेहमान बनकर आए.
The Kapil Sharm Show season 3 first episode: शनिवार से मोस्ट पॉपुलर द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) सीजन 3 का आगाज हो गया है और शुरुआत काफी धमाकेदार रही. कपिल शर्मा के शो के तीसरे सीजन के पहले एपिसोड में भुज (Bhuj) की टीम नजर आई. जिसमें अजय देवगन (Ajay Devgn), नोरा फतेही (Nora Fatehi) और शरद केलकर (Sharad Kelkar) शो में मेहमान बनकर पहुंचे थे. इस दौरान द कपिल शर्मा (Kapil Sharma) शो की पूरी टीम काफी उत्साहित नजर आई और हर बार की तरह उन्होनें दर्शकों को खूब हंसाया. लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा भी हुआ कि लोग पेट पकड़कर हंसने को मजबूर हो गए. ये हुआ तब जब सेट पर हुई सुमोना चक्रवर्ती यानी भूरी की एंट्री. चंदू ने माना भूरी को तानाहुआ ये कि भुज की टीम के सामने शो का हर कलाकार अपनी परफॉर्मेंस दे रहा था. तभी चंदू और भूरी की बारी आई. बातों ही बातों में भूरी पर चंदू ने ताना मारा और कहा कि इन्हीं हरकतों की वजह से वो शो के प्रोमो में नजर नहीं आई थीं. इस पर हर कोई हंसने लगा लेकिन इसका शानदार जवाब भूरी यानी सुमोना चक्रवर्ती ने दिया. उन्होंने कहा कि शो के प्रोमो में अजय देवगन भी नहीं थे. बड़े कलाकार सीधे शो में नजर आते हैं. ये सुनकर हर कोई भूरी की दाद देने लगा और चंदू की बोलती बंद हो गई.More Related News