The House of Scindias: 300 सालों की एक रोचक कहानी, लेखक रशीद किदवई से खास बातचीत
ABP News
राजनीतिक विश्लेषक और पत्रकार रशीद किदवई की नई किताब ‘The House of Scindias’ सिंधिया राजघराने का एक रोचक दस्तावेज है, जिसमें आजादी के पहले से लेकर आजादी के 75 साल तक तकरीबन 300 सालों की कहानी है.
The House of Scindias: राजा रानी की कहानियां हमेशा दिलचस्प होती हैं और ऐसे में अगर राजा रानी जाने पहचाने हों तो पढने और सुनने में और मजा आता है. जाने माने राजनीतिक विश्लेषक और पत्रकार रशीद किदवई की नई किताब ‘The House of Scindias’ सिंधिया राजघराने का एक रोचक दस्तावेज है, जिसमें आजादी के पहले से लेकर आजादी के 75 साल तक तकरीबन 300 सालों की कहानी है. इस किताब में सिंधिया खानदान के बनने और देश की राजनीति में छाने तक की कहानी है. किसी किरदार को नहीं छोडा गया है. सिंधिया घराने के संस्थापक रानो जी राव शिंदे से लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया तक से जुडी बातें इस किताब में रोचक तरीके से बताई गई हैं.More Related News