The Family Man 2 Review: सामंथा अक्किनेनी की धांसू एक्टिंग, मनोज बाजपेयी को दी जोरदार टक्कर
NDTV India
Review The Family Man 2: द फैमिली फैन 2 की कहानी शुरु होती है मनोज बाजपेयी की नई जिंदगी से. वह एक कॉरपोरेट कंपनी में काम करते हैं, जहां उन्हें एक बहुत ही कम उम्र के अपने सीईओ से खरी-खोटी सुननी पड़ती हैं.
The Family Man 2 Review: मनोज बाजपेयी की 'द फैमिली मैन' के पहले पार्ट को जबरदस्त कामयाबी मिली थी. अब अमेजन प्राइम वीडियो पर 'द फैमिली फैन 2 (The Family Man 2)' भी रिलीज हो गया है. इस बार भी मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) एक मिशन पर हैं, लेकिन इस बार उनका मुकाबला साउथ की टॉप एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी से है. ऐसे में मनोज बाजपेयी और सामंथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) की यह टक्कर बहुत ही कमाल की है और पूरी सीरीज में जब भी सामंथा अक्किनेनी की एंट्री मजा दोगुना हो जाता है.More Related News