![The Family Man 2: श्रीकांत की इस बार खतरनाक दुश्मन राजी से टक्कर](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2021-05%2F76c42818-61f1-471d-bf8f-c71648a1c4b7%2FUntitled_design__15_.jpg?w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
The Family Man 2: श्रीकांत की इस बार खतरनाक दुश्मन राजी से टक्कर
The Quint
The Family Man 2: मनोज बाजपेयी और समांथा अक्किनेनी स्टारर वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. Trailer of Manoj Bajpayee and Samantha Akkineni starrer web series The Family Man 2 released .
मनोज बाजपेयी की मच अवेटेड वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है. एक्शन और फाइट सीन से भरा ये सीजन 4 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा. इस बार सीरीज में मनोज बाजपेयी, प्रियामणी और शारिब हाशमी के अलावा समांथा अक्किनेनी भी अहम रोल में हैं.पिछले सीजन की तरह इस सीजन में भी श्रीकांत तिवारी (मनोज बाजपेयी) नौकरी और परिवार के बीच जूझते नजर आएंगे.ट्रेलर में दिखाया गया है कि शादी में परेशानियों के चलते श्रीकांत मैरिज काउंसलर के पास जाते हैं. वहीं, बतौर सीक्रेट अफसर काम करने वाले श्रीकांत अब डेस्क पर काम कर रहे हैं, लेकिन फील्ड पर काम करने का मोह उन्हें ज्यादा दिन इसमें टिकने नहीं देता.पहले सीजन में जहां श्रीकांत तिवारी आतंकी हमले की साजिश को नाकाम करने की कोशिश कर रहे थे, वहीं इस बार उनका सामना खतरनाक राजी (समांथा अक्किनेनी) से होगा.इसके साथ समांथा वेब सीरीज की दुनिया में डेब्यू कर रही हैं. ट्रेलर काफी थ्रिलिंग है और उम्मीद है कि पहले सीजन की तरह इस सीजन में भी ऑडियंस को एक्शन, थ्रिल और कॉमेडी को कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा.शो के क्रिएटर्स राज और डीके ने एक बयान में कहा, “आखिरकार 4 जून को इंतजार खत्म हो जाएगा, क्योंकि श्रीकांत तिवारी एक थ्रिलिंग कहानी के साथ वापस आएंगे, और ‘खतरे का एक नया चेहरा होग’ - सामंथा अक्किनेनी, जिन्होंने बाकी सभी के साथ जबरदस्त काम किया है. हमें विश्वास है कि महामारी के दौरान काम करने के बावजूद, हमने आप सभी के लिए एक रोमांचक सीजन तैयार किया है.”बाजपेयी के साथ, शो में प्रियामणि राज, शारिब हाशमी, सीमा बिस्वास, दर्शन कुमार, शरद केलकर, सनी हिंदुजा, श्रेया धनवंतरी, शाहब अली, वेदांत सिन्हा और महक ठाकुर के अलावा दक्षिण के अभिनेता माइम गोपी, रवींद्र विजय, देवदर्शनी चेतन, आनंदसामी और एन. अलगमपेरुमल भी हैं.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...More Related News