
The Family Man 2: शरद केलकर प्रियामणि के बीच लोनावाला में क्या हुआ था? फैंस कर रहे हैं ये खुलासे
ABP News
वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' के एक सीन लोनावाला में क्या हुआ था? को लेकर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं और बता रहे हैं कि चेल्लम सर को पता है कि लोनावाला मे
वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' अब तक की सबसे बेस्ट सीरीज माना जा रहा है. सीरीज में मनोज बाजपेयी, प्रियामणि और सामंथा अक्किनेनी की परफॉर्मेंस को अबतक काफी सराहा जा रहा है. सीरीज में शरद केलकर जैसे भी दमदार एक्टर थे. हाल में शरद केलकर ने इंस्टाग्राम पर प्रियामणि के साथ वाली एक सेल्फी शेयर की है. शरद केलकर ने इस तस्वीर के साथ एक जोक भी शेयर किया है. इस तस्वीर में उनके पीछे चेल्लम सर भी दिखाई दे रहे हैं. सीरीज में शरद केलकर अरविंद के किरदार में दिखाई दिए थे. वहीं, प्रियामणि ने सुचित्रा की भूमिका निभाई थी. चेल्लम सर की भूमिका उदय महेश ने निभाई है. तस्वीर में चेल्लम सर हाथ में फोन है और वह एक कोने में खड़े होकर अरविंद-सुचित्रा को देख रहे हैं.More Related News