
The Crown Web Series: इस स्टार को मिला राजकुमारी डायना के लव इंट्रेस्ट का किरदार, जानिए
ABP News
The Crown 5 Star Cast: पाकिस्तानी अभिनेता हुमायूं सईद (Humayun Saeed) नेटफ्लिक्स सीरीज 'द क्राउन (The Crown)' के पांचवें सीजन में वेल्स की राजकुमारी डायना के प्रेमी की भूमिका निभाते नजर आएंगे.
The Crown Season 5: पाकिस्तानी अभिनेता हुमायूं सईद (Humayun Saeed) नेटफ्लिक्स सीरीज 'द क्राउन (The Crown)' के पांचवें सीजन में वेल्स की राजकुमारी डायना के प्रेमी की भूमिका निभाते नजर आएंगे. वेरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें लंदन के रॉयल ब्रॉम्प्टन अस्पताल में अभ्यास करने वाले ब्रिटिश-पाकिस्तानी हृदय सर्जन डॉ हसनत खान (Dr. Hasnat Khan) के किरदार के लिए कास्ट किया गया है.
2008 में मेट्रोपॉलिटन पुलिस को खान का बयान में कहा गया था कि वह उसके साथ 1995-1997 तक एक रिश्ते में थे और डोडी फेयद (Dodi Fayed) से छुट्टी पर मिलने के बाद उन्होंने उनके साथ संबंध तोड़ लिए थे. उन्हें एडवेंचर-कॉमेडी 'जवानी फिर नहीं आनी' और 2018 के सीक्वल 'जवानी फिर नहीं आनी 2' के लिए जाना जाता है.