
The Crown में क्वीन एलिजाबेथ 2 का किरदार निभाएंगी इमेल्डा स्टॉन्टन, मेकर्स ने जारी किया फर्स्ट लुक, इन किरदारों में भी हुआ बदलाव
ABP News
वेब सीरीद 'द क्राउन' के पांचवें सीजन में एक्ट्रेस इमेल्डा स्टॉन्टन ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ 2 का किरदार निभाएंगी. इसके साथ ही मेकर्स ने कई कास्ट में बदलाव किए हैं.
एक्ट्रेस इमेल्डा स्टॉन्टन नेटफ्लिक्स ड्रामा 'द क्राउन' में ब्रिटेन की महामारी एलिजाबेथ द्वितीय के किरदार में नजर आएंगी. नेटफ्लिक्स ने उनके लुक फर्स्ट लुक अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. इमेल्डा को हैरी पॉटर फिल्मों में प्रोफेसर डोलोरेस अम्ब्रिज के किरदार के लिए जाना जाता है. इमेल्डा स्टॉन्टन 'द क्राउन' में पहली बार महारानी की भूमिका निभा रही हैं. इससे पहले, 'द क्राउन' के पहले और दूसरे सीजन में एमी विनर एक्ट्रेस Claire Foy और फिर सीजन तीन और चार के लिए ऑस्कर-विजेता ओलिविया कोलमैन ने महारानी की भूमिका निभाई थी.More Related News