The Big Picture: गोविंदा को देख Ranveer Singh हुए बेकाबू, 'द बिग पिक्चर' के सेट पर गले लग बहाए आसूं
ABP News
Ranveer Singh Cried: जब गोविंदा रणवीर सिंह के शो 'द बिग पिक्चर' (The Big Picture) में मेहमान बनकर आए तो मानों रणवीर सिंह से अपनी खुशी संभाली नहीं गई. वो रोते हुए गोविंदा के पैरों में जा गिरे.
Ranveer Singh-Govinda Special Episode: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने गोविंदा (Govinda) को अपनी जिंदगी में भगवान का दर्जा दिया हुआ है. सोचिए आपका भगवान जब आपके दरवाज़े पर आ जाए तो आपका कैसा रिएक्शन रहेगा. ठीक वैसा ही हुआ आपके चहीते रणवीर सिंह के साथ, जब गोविंदा रणवीर सिंह के शो 'द बिग पिक्चर' (The Big Picture) में मेहमान बनकर आए तो मानों रणवीर सिंह से अपनी खुशी संभाली नहीं गई. वो रोते हुए गोविंदा के पैरों में जा गिरे. कलर्स चैनल ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शो के कई प्रोमो शेयर किए है जिसमें गोविंदा और रणवीर सिंह के बीच की कैमिस्ट्री साफ नजर आ रही है.
गोविंदा के लिए रणवीर की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है. अपनी ऑडियंस को जब रणवीर ने अपने भगवान से मिलवाया तो गोविंदा भी काफी खुश नजर आए. रणवीर ने शो में ऑडियंस से कहा- आज के शुभ अवसर पर मेरे भगवान खुद हम सबसे मिलने आए हैं. द वन एंड ऑनली, हीरो नंबर 1 गोविंदा...तो वहीं शेयर किए गए दूसरे प्रोमों में रणवीर जमीन पर लेटे हुए गोविंदा के पैरों को कसकर पकड़े नजर आए.