![The Big Picture: करवा चौथ पर Ranveer Singh ने लगाई Deepika Padukone के नाम की मेहंदी, हाथ पर दिखा एक्ट्रेस का नाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/25/548c91876e48e0eee641aecab1c262fb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
The Big Picture: करवा चौथ पर Ranveer Singh ने लगाई Deepika Padukone के नाम की मेहंदी, हाथ पर दिखा एक्ट्रेस का नाम
ABP News
Ranveer Singh Deepika Padukone: रणवीर सिंह के द बिग पिक्चर शो में एक्टर ने खुलासा किया कि वो दीपिका के लिए करवा चौथ का व्रत रखते हैं. उन्होंने उनके नाम की मेहंदी भी लगाई.
Ranveer Singh Writes Deepika's Name On His Palm: एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इंडस्ट्री के मेड फॉर इच अदर कपल हैं. दीपिका के लिए रणवीर का प्यार तो किसी से छुपा नहीं हैं, वो खुलकर इसका इजहार करते हैं. रणवीर सिंह इन दिनों कलर्स टीवी का शो द बिग पिक्चर (The Big Picture) को होस्ट कर रहे हैं. जिसमें इस हफ्ते छोटी सरदारनी फेम एक्ट्रेस निमृत कौर (Nimrit Kaur) और उड़ारियां सीरियल से प्रियंका चौधरी (Priyanka Choudhary) बतौर गेस्ट पहुंची. इस मौके पर रणवीर ने माना कि वो दीपिका के लिए करवा चौथ का व्रत करते हैं. यही नहीं उन्होंने अपने हाथ पर उनके नाम की मेहंदी भी रचवाई.
रणवीर ने लगाई दीपिका के नाम की मेहंदी