
The Ashes 2021: इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच 'एशेज सीरीज' पर सस्पेंस बरकरार, इस हफ्ते ECB की बैठक में आ सकता है फैसला
ABP News
Ashes Series 2021: इस साल ये सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेली जानी है. इंग्लैंड की टीम के कई खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया में कोविड-19 के कड़े प्रोटोकॉल को लेकर अपनी चिंता जाहिर की थी.
Ashes Series 2021: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच इस साल के अंत में होने वाली एशेज सीरीज को लेकर सस्पेंस अब भी बरकरार है. सीरीज होगी या नहीं होगी इसको लेकर जल्द कोई फैसला आ सकता है. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट (ECB) के अधिकारी इस हफ्ते इस बात को लेकर फैसला करेंगे कि, इस साल ये एशेज सीरीज होगी या नहीं होगी. इस साल ये सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेली जानी है. इंग्लैंड की टीम के कई खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया में कोविड-19 के कड़े प्रोटोकॉल को लेकर अपनी चिंता जाहिर की थी. पूर्व कप्तान पीटरसन ने भी सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया में क्वॉरंटीन के नियमों को बकवास करार देते हुए इस साल एशेज में नहीं खेलने की बात कही थी.
ECB ने सोमवार को अपने बयान में बताया, "हम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) से लगातार इस मुद्दे पर विचार विमर्श कर रहे हैं. मौजूदा हालात में सबसे अहम हेल्थ को लेकर खिलाड़ियों को सुरक्षित माहौल मुहैया कराना है. हमारा फोकस है कि ये सीरीज तय समय के मुताबिक खेली जा सकें. साथ ही हम ये भी सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारे खिलाड़ियो और मैनेजमेंट को इस दौरान किसी तरह की मुश्किल का सामना ना करना पड़े और वो अपना बेस्ट दे सकें."