![Thalaivii की सफलता से सातवें आसमान पर Kangana Ranaut, बोलीं- अब और भी मशहूर हो गई हूं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/08/0bb48d4ac162b34c56f26452a66e1073_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Thalaivii की सफलता से सातवें आसमान पर Kangana Ranaut, बोलीं- अब और भी मशहूर हो गई हूं
ABP News
थलाइवी की सफलता से कंगना रनौत बेहद खुश है और उनका कहना है कि अब वो पहले से भी ज्यादा मशहूर हो गई हैं. थलाइवी ओटीटी पर लगातार ट्रेंडिग लिस्ट में बनी हुई है.
Thalaivii Success: चार बार की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'थलाइवी' (Thalaivii) को मिल रही प्रतिक्रिया के साथ आसमान में हैं. कंगना सफलता के लिए अपनी टीम को श्रेय देती हैं और कहती हैं कि वह अब पहले से कहीं अधिक लोकप्रिय हो गई हैं. जब से फिल्म एक स्ट्रीमिंग पोर्टल पर रिलीज हुई है, फिल्म लगातार ट्रेंड कर रही है और जिससे कंगना बेहद खुश है. इसके साथ ही कंगना का कहना है कि उनकी फिल्म सभी लोगों को पसंद आ रही है फिर चाहे उनकी पॉलिटिकल आइडियोलॉजी कैसी भी हो.
नंबर एक अभिनेत्री की तरह महसूस करने के बारे में आईएएनएस से बात करते हुए, कंगना ने कहा कि "मैं अपना काम खुद करती हूं और मैं अपनी जगह पर हूं. ज्यादातर अभिनेत्रियां लोकप्रिय नायकों के साथ अभिनय करने के लिए बहुत लोकप्रिय हैं. अभिनेत्रियां हमेशा से ऐसी ही रही हैं. लेकिन मेरे पास मेरा खुद का प्रकाश है."