![Texas Music Festival: टेक्सास में म्यूज़िक फेस्टिवल के दौरान मची भगदड़ में 8 लोगों की मौत, कई घायल, सामने आया Video](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/06/92bc8acc55201906a3e9b66f587202cd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Texas Music Festival: टेक्सास में म्यूज़िक फेस्टिवल के दौरान मची भगदड़ में 8 लोगों की मौत, कई घायल, सामने आया Video
ABP News
Texas Music Festival: ह्यूस्टन के अग्निशमन विभाग के प्रमुख सैमुअल पेना ने कहा कि भीड़ के मंच की ओर बढ़ने के कारण लोग घबरा गए और भगदड़ मच गई.
Texas Music Festival: अमेरिका में टेक्सास प्रांत के ह्यूस्टन शहर में एस्ट्रोवर्ल्ड संगीत समारोह की पहली ही रात को मची भगदड़ में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई. जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए. हादसे के समय अमेरिकी रैपर ट्राविस स्कॉट प्रस्तुति दे रहे थे और करीब 50 हजार संगीत प्रेमी मौजूद थे. अधिकारियों ने इसे बड़ा हादसा करार दिया है. ह्यूस्टन के अग्निशमन विभाग के प्रमुख सैमुअल पेना ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इस हादसे कई लोग घायल हुए हैं.
समारोह में भगदड़ मचने से हादसा
More Related News