TET Scam: Maharashtra राज्य शिक्षा परिषद के कमिश्नर तुकाराम सुपे सस्पेंड, घर से मिले करोड़ों रुपये-गहने, फडणवीस बोले- CBI करे जांच
ABP News
Maharashtra TET Scam: टीईटी परीक्षा घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग पूर्व मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर की है.
TET Exam Scam: शिक्षा पात्रता परीक्षा ( TET) घोटाले में गिरफ्तार किए गए महाराष्ट्र राज्य शिक्षा परिषद (MSCE) के आयुक्त तुकाराम सुपे को राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया है. सुपे के घर हुई छापेमारी के दौरान करीबन 1.5 करोड़ रुपये नगद और कई किलो सोना जब्त किया गया था.
जानकारी के मुताबिक टीईटी परीक्षा में 800 उम्मीदवारों के नंबर बढ़ाने के लिए राज्य शिक्षा परिषद के आयुक्त तुकाराम सुपे और शिक्षा विभाग के तकनीकी सलाहकार अभिषेक सावरीकर को 4 करोड़ 20 लाख रुपये दिए जाने की जानकारी पुलिस को मिली थी. इसमें से करीब 1 करोड़ 70 लाख रुपये तुकाराम सुपे को मिले थे.
More Related News