
TET Exam Certification: अब एक बार ही टीईटी करना होगा पास, हमेशा के लिए प्रमाण पत्र रहेगा वैध
ABP News
शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) एक व्यक्ति के लिए स्कूलों में शिक्षक के रूप नियुक्ति के लिए पात्र होने के लिए आवश्यक योग्यताओं में एक है.
नई दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास करने वाले प्रतिभागियों को तोहफा देते हुए योग्यता प्रमाण पत्र की वैद्यता सात साल से जीवनकाल तक बढ़ा दी है. वैद्यता बढ़ाए जाने का निर्णय 11 फरवरी 2021 से पूर्वव्यापी प्रभावित होगा. इस संबंध में सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को कहा गया है कि वो उन उम्मीदवारों को नए टीईटी प्रमाणपत्र जारी करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें जिनकी सात वर्ष की अवधि पहले ही समाप्त हो चुकी है.More Related News