Tesla में 10,000 लोगों के लिए निकली Vacancy, बिना डिग्री मिलेगी जॉब, Elon Musk ने दिया ऑफर
Zee News
Job Vacancy In Tesla: Tesla और SpaceX के CEO एलन मस्क हमेशा कुछ अलग करने के लिए जाने जाते हैं. इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी Tesla ने टेक्सस के ऑस्टिन की Gigafactory में बंपर नौकरी का ऑफर निकाला है.
नई दिल्ली: Job Vacancy In Tesla: Tesla और SpaceX के CEO एलन मस्क हमेशा कुछ अलग करने के लिए जाने जाते हैं. इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी Tesla ने टेक्सस के ऑस्टिन की Gigafactory में बंपर नौकरी का ऑफर निकाला है. इस फैक्ट्री में काम करने के लिए साल 2022 तक 10,000 से ज्यादा लोगों की भर्ती की जानी है. Over 10,000 people are needed for Giga Texas just through 2022! - 5 mins from airport -15 mins from downtown - Right on Colorado river इस जॉब ऑफर में नया ये है कि Tesla ने जो वैकेंसी निकाली है उसमें किसी कॉलेज की डिग्री नहीं मांगी गई है. कैंडीडेट्स हाई स्कूल पास करने के तुरंत बाद ही इस नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ग्रेजुएट हाईस्कूल पास कैंडिडेट भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। एलन मस्क ने अपने ट्वीट में ये जानकारी शेयर की है. मस्क ने Tesla Owners Of Austin के ट्वीट को साझा किया है. Elon Musk कॉलेज की पढ़ाई को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हैं. उनका मानना है कि कॉलेज में कभी कुछ नया नहीं पढ़ाया जाता है.More Related News