Tesla नहीं बना पाएगी अतिरिक्त इलेक्ट्रिक कारें, जानें- एलन मस्क ने क्या वजह बताई
ABP News
Tesla Electric Cars: एलन मस्क ने एक ट्विटर यूजर को दिए रिप्लाई में अतिरिक्त इलेक्ट्रिक कारें नहीं बना पाने के पीछे के कारण का खुलासा किया है.
Elon Musk On Tesla Electric Cars Production: टेस्ला मोटर्स अतिरिक्त इलेक्ट्रिक कारें बनाने की स्थिति में नहीं है. कंपनी के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने एक ट्वीट में यह जानकारी दी है. ट्वीट में एलन मस्क ने अतिरिक्त इलेक्ट्रिक कारें नहीं बना पाने के पीछे के कारण का भी खुलासा किया. दरअसल, कार बनाने के लिए कुछ जरूरी चीजों की आपूर्ति बाधित है, जिसके कारण उत्पादन पर असर पड़ा है.
चिप और बैटरी सेल की कमीटेस्ला अल्पावधि में चिप आपूर्ति और लंबी अवधि में सेल आपूर्ति की कमी से जूझ रही है. मस्क ने ट्विटर पर लिखा कि कंपनी आपूर्ति श्रृंखला संकट के कारण मात्रा में अतिरिक्त वाहनों का उत्पादन नहीं कर सकती है. उन्होंने यह एक ट्विटर यूजर द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कहा. मस्क से टेस्ला सेमी के प्रोडक्शन के बारे में सवाल पूछा गया था, जिसके जवाब में उन्होंने कहा, 'उस पर बहुत अधिक जोर न दें, क्योंकि आपूर्ति श्रृंखला संकट के कारण कंपनी मात्रा में अतिरिक्त वाहनों का उत्पादन नहीं कर सकती है.'